PTET 2022 Paper Solution: PTET पेपर सोल्यूशंस सबसे पहले यहाँ से देखें
Rajasthan PTET परीक्षा की जानकारी
राजस्थान PTET परीक्षा आज दिनांक 03-07-2022 को समय 11.30 बजे से 2.30 बजे तक होगा। जो राज्य के 1558 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। जो विध्यार्थी इस एक्जाम को देंगे उनके लिए विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिये है किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिये गए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।
Help Line No.
- 9653753947
- 7737771634
जिन विध्यार्थियों का एक्जाम बहुत दूर आया है या किसी अन्य जिले में आया है उन विध्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा के साथ अपने सेंटर पर जाने की सुविधा दी है। परीक्षार्थी को यहा सुविधा एड्मिट कार्ड व आधार कार्ड के आधार पर दी जाएगी इस लिए परीक्षार्थी अपने लिए कम से कम 3 एड्मिट कार्ड के प्रिंट व 3 आधार कार्ड के प्रिंट अपने साथ निकाल कर रखे क्योकि बस में निशुल्क यात्रा के लिए एड्मिट कार्ड व आधार कार्ड की एक प्रीति आप बस कंडेक्टर को देनी होगी तभी आप निशुल्क यात्रा कर पाओगे ।
दो वर्षीय बीएड कोर्स में 379521 व 4 वर्षीय (ग्राजुएशन + बीएड) में 164816 विध्यार्थियों ने PTET के लिए आवेदन किया था परीक्षा केंद्र में 11 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी इस लिए आपको सलाह दी जाती है आप 11 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
एक्जाम से संबन्धित जानकारी ध्यान पूर्वक पढे:-
- आधी बाहों के कपड़े तथा खुली चप्पल पहनें। पूरी बाहों की कमीज, बंद जूते, गहने तथा आभूषण ना पहनें।
- अपनी सीट पर ही बैठें। एक बार सीट पर बैठने के बाद परीक्षा समाप्ति तक सीट छोड़ने की अनुमति नहीं है।
- आंसरशीट पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़कर सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को केवल काले या ब्लू बॉल पेन द्वारा ही गहरा करें।
- प्रश्न-पत्र पुस्तिका को पॉलीबैग से बाहर निकले एवं परीक्षा कार्य समय पर प्रारम्भ करें।
- OMR शीट में आपके द्वारा भरी गई प्रश्न-पत्र पुस्तिका की क्रमांक संख्या एवं रोल नम्बर सही लिखे हैं तथा संबंधित गोले भर दिए हैं।
- प्रश्न-पत्र पुस्तिका में पृष्ठ संख्या सही एवं पूर्ण है तथा क्रम से हैं की जांच करें गलत होने पर प्रश्न पुस्तिका को चेंज करा लेवें
PTET admit card and Paper Solution:-
Admit Card Download | Click here |
---|---|
Paper Solution | Coming Soon |