Sankashti Chaturthi Date (संकष्टी चतुर्थी) 2022 in Hindi
when is sankashti chaturthi
हिंदू पंचाग के अनुसार ज्येष्ठ मास का प्रारंभ हो चुका है. कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2022 Date) कहते हैं. ज्येष्ठ माह की चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणपति की पूजा की जाती है और उन्हें मोदक, दूर्वा, सुपारी और पानी आदि चीजें अर्पित की जाती हैं. मान्यता है कि एकदंत संकष्टी चतुर्थी को सच्चे मन से भगवान गणेश जी की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि, बुद्धि, ज्ञान, ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है.
sankashti chaturthi fast what to eat
पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि (Sankashti Chaturthi 2022) 18 मई 2022 दिन बुधवार की रात 11 बजकर 36 मिनट पर शुरु होगी तथा इस चतुर्थी तिथि का समापन 19 मई को रात 8 बजकर 23 मिनट पर होगा. ऐसे में उदायतिथि के अनुसार 19 मई (sankashti chaturthi 2022 date) को चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. संकष्टी चतुर्थी व्रत में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का समापन किया जाता है.
how to do sankashti chaturthi
एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत में चंद्रोदय रात को 10 बजकर 56 मिनट पर होगा. संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने वाले चंद्र देव को जल अर्पित करके ही पारण करें.
how to do sankashti chaturthi pooja in kannada
धर्म शास्त्रों के अनुसार, एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के समय भगवान गणपति को इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः मंत्र के उच्चारण के साथ 21 गांठें दूर्वा घास को उनके मस्तक पर अर्पित करें. तथा उन्हें मोदक का भोग लगाएं. तो भगवान गणपति भक्त की सारी मनोकामना पूरी करते हैं और भक्तों को इच्छित वर की प्राप्ति का वरदान देते हैं.
इसे भी पढे:-
- EPFO: खाताधारकों की चमकी किस्मत, EPFO कर्मचारियों को देने जा रहा है ये बड़ा फायदा
- IBPS RRB (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों) में 8106 पदों पर निकाली भर्ती
- Rajasthan 8th Board Result 2022 सबसे पहले
- FCI Recruitment 2022, FCI में 4710 पदों पर भर्ती की है, 8वीं, 10वीं से स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
- RBSE 5th, 8th and 10th Result 2022: जारी होने वाला है।