RBSE 5th, 8th and 10th Result 2022: जारी होने वाला है।

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 Kab Aayega Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी करने की योजना बना रहा है। बता दें, 12वीं विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, साथ ही कला स्ट्रीम व 10वीं का रिजल्ट भी जारी होने जा रहा है...

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 Date: Rajasthan Board of Secondary Education BSE Board 10th result का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए 1 जून को बड़ा संकेत जारी हुआ है। बता दें, इस दिन 12वीं विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, अब कला स्ट्रीम के छात्रों के लिए जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद 10वीं का परिणाम जारी किया जाएगा, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह परिणाम दूसरे हफ्ते तक जारी होने की पूरी संभावना है। छात्र यहां 10वीं का रिजल्ट देखने का तरीका देख सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक किया था। इस दौरान लाखों की संख्या में छात्र उपस्थिति हुए थे।

ऐसे चेक करें परिणाम, ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका
1. छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. अब पेज के दाएं तरफ देखें और EXAMINATION RESULTS 2022 पर क्लिक करें।
3. अब संबंधित लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने से 'Please enter your roll-number' नाम का टेक्स्ट दिखेगा।
4. यहां रोल नंबर डालें और रिजल्ट देखें।



RBSE 5 and 8 Results यहा क्लिक करके देखे
👇👇👇👇👇






RBSE 10th Results यहा क्लिक करके देखे
👇👇👇👇👇

रोल नंबर से रिज़ल्ट देखना। 

Link 1 ( रोल नंबर से result देखना)

Link 2 (Name wise वे रोल नंबर दोनो से result देखना)

नाम से रिज़ल्ट कैसे देखें।? (How to check RBSE 12th Arts result Name wise)

Link  (Name wise वे रोल नंबर दोनो से result देखना)
Click here

SMS से रिजल्ट देखने को प्रोसेस

RBSE राजस्थान बोर्ड रिजल्ट SMS की मदद से कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट कैसे देखें? छात्र एसएमएस की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं और 10वीं के परिणाम फोन पर प्राप्त करने के लिए। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • 10वीं के रिजल्ट के लिए RJ10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें- 5676750/56263 पर भेजें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url