PTI Recruitment 2022: PTI के 5546 पदो पर राजस्थान में निकली भर्ती, अंतिम तिथि 22 जुलाई
PTI Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि
- अप्लाई करने की प्रारभिक तिथि:- 23 जून 2022
- अप्लाई करने की अंतिम तिथि:- 22 जुलाई 2022
- परीक्षा तिथि :- 25 Sept 2022
PTI Recruitment 2022: के लिए योग्यता
- B.P.Ed. (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन) - ग्रेड थर्ड के लिए या
- D.P.Ed. (डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन)
PTI Recruitment 2022:आयु सीमा क्या है?
- उम्र 18 से 40 साल
- आरक्षित श्रेणी के लिए छुट का प्रावधान है
PTI Recruitment 2022: आवेदन शुल्क क्या है?
- जनरल (GU) के लिए परीक्षा शुल्क : - 450 रुपए
- ओबीसी और ईबीसी (OBC EBC) के लिए : - 350 रुपए
- एससी-एसटी (SC/ST) के लिए : - 250 रुपए
- फीस का भुगतान ऑनलाइन अथवा ईमित्र के मध्यम से किया जा सकता है।
PTI Recruitment 2022: सैलरी क्या होगी ?
- पे-मैट्रिक्स लेवेल 10 (L10) के आधार पर दी जाएगी
- प्रथम दो वर्ष प्रोबेशन पीरियड में सैलरी राजस्थान की गाइडलाइन के आधार पर दी जाएगी
PTI Recruitment 2022: इसे भी ध्यान पूर्वक पढे।
- इस भर्ती में विवाह पंजीकरण को अनिवार्यता दी गयी है अगर आपका विवाह हो गया है तो भर्ती के लिए अप्लाई करने से पूर्व विवाह पंजीकरण करवा लेने।
- आवेदन करने से पूर्व खुद की पात्रता की जांच कर लेंवे।
- आवेदन करने से पूर्व विज्ञप्ति को अच्छे से पढ़ लेवे ।
- ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि तक ही स्वीकार योग्य होंगे अंतिम तिथि के बाद स्वीकार नहीं होंगे इस लिए अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन कर लेने।
PTI Recruitment 2022: फोटो व साइन के लिए दिशा निर्देश
- फोटो व हस्ताक्षर स्पष्ट होने चाहिए
- फोटो 6 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
- मोबाइल से लिया गया फोटो का उपयोग नहीं लेना चाहिए क्योकि सबसे ज्यादा फॉर्म रिजैक्ट का यही कारण होता है।
- फोटो का background सफ़ेद या हल्के अन्य कलर का होना चाहिए
- फोटो में आवेदन का चहरा कम से कम 50% एरिया तक होना चाहिए
- फोटो 240 X 320 हस्ताक्षर 280 x 80 पिक्सेल का होना चाहिए
- फोटो का आकार 50kb से 100kb तथा हस्ताक्षर 20 से 50kb के बीच का होना चाहिए
- फोटो व हस्ताक्षर jpg में होना चाहिए
PTI Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें।
- सबसे पहले आपको SSO वैबसाइट को खोलना जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- उसके बाद आप अपनी user id व पासवर्ड से लॉगिन करना है। अगर आपके पास USER ID व पासवर्ड नहीं है तो registration सेक्शन से अपना user ID व पासवर्ड को बना लेना है।
- अब आपको citizen अप्प में से recruitment अप्प का चयन करना है।
- इसके बाद आपको fill फॉर्म सेक्शन से PTI Recruitment के Online Apply button पर क्लिक करना है।
- अब आपके पास एक फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरना है।
- फॉर्म भरने के बाद उसे चेक करना है ओर सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है
- अब आपको फीस का ऑनलाइन भुगतान कर देना है।
- अब आपको भविष्य के लिए अपने फीस व एप्लिकेशन फॉर्म के प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।
PTI Recruitment 2022: Important link
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहा क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇
Official वैबसाइट पर जाने के लिए यहा क्लिक करें
👇👇👇👇👇👇👇