Bhoot Bhulaiyaa 2 OTT Plat फार्म पर हुई रिलीज, जानिए इस फिल्म के बारें में पूरी जानकारी
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 20 मई को रिलीज हुई फिल्म लोगों के सिर से नहीं उतरी, यही वजह है कि सिनेमाघरों में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां लोग कार्तिक और कियारा की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं, वहीं फिल्म पिछली भूल भुलैया की सफलता को भुनाने में भी सफल रही थी. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने फैंस के लिए एक और खुशखबरी दी है। अनीस बज्मी की यह शानदार फिल्म सिनेमाघरों की शानदार सफलता के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस ओटीटी पर 'भूल भुलैया 2' देख सकते हैं।
अगर आप भी 'भूल भुलैया 2' देखने सिनेमाघर नहीं जा पाए। या अगर आप फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के बाद भी दोबारा देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म से आप अपना संडे फनडे बना सकते हैं। आप फादर्स डे के मौके को और भी मजेदार बना सकते हैं।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 176 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 4 हफ्ते बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में बनी हुई है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई थी।