RPSC Collage Lecturer ABST Result हुआ जारी

RPSC ABST का रिज़ल्ट आज जारी कर दिया गया है ।

जिसकी cut off निम्न प्रकार से गई है।
निम्न लिखित 389 विद्यार्थियों को पास किया गया है ।

आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग हेतु राजस्थान शिक्षा सेवा ( महाविद्यालय शाखा) नियम, 1986 के अन्तर्गत सहायक आचार्य - ACCOUNTANCY AND BUSINESS STATISTICS ( A.B.S.T.) प्रतियोगी परीक्षा-2020 के प्रश्न पत्र - प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा का आयोजन दिनांक 30.09.2021 तथा प्रश्न पत्र - तृतीय की परीक्षा का आयोजन दिनांक 22.09.2021 को किया गया। उक्त लिखित परीक्षा के परिणामस्वरुप निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को

साक्षात्कार हेतु पूर्णतः अस्थाई (Purely Provisional) रुप से सफल घोषित किया जाता है 
उपरोक्तानुसार साक्षात्कार हेतु अस्थाई रूप से सफल घोषित किये गये अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के दिनांक 08.06.2022 सायं 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवा देवें ।

आयोग द्वारा आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तो के अनुसार किये जाने पर पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आमन्त्रित किया जाएगा ।

साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url