विशेष योग्यजन के लिए आस्था कार्ड योजना
योजना परिचय
"आस्था" - ऐसे परिवार जिनमें दो या दो से अधिक व्यक्तियों के 40 प्रतिशत से अधिक विशेष योग्यजन है, उन परिवारों को आस्था कार्ड जारी किये जाते है, जिससे इन परिवारों को बी.पी.एल.के समकक्ष सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
पात्रता
ऐसे परिवार जिनमें दो या दो से अधिक सदस्य विशेष योग्यजन हों और उस परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक नहीं हों।
आस्था कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
ऐसे परिवार जिनमें दो या दो से अधिक सदस्य विशेष योग्यजन हों जिनके यू. डी. आई.डी कार्ड (यूनिक डिसेबिलिटी आई.डी.) बने हुए हैं, उन परिवारों के लिये जारी किये जाने वाला आस्था कार्ड यू.डी.आईडी कार्ड (यूनिक डिसेबिलिटी आई डी.) डेटा के माध्यम से निदेशालय स्तर पर ही प्रिंट करवाकर जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला स्तर पर वितरित किये जायेंगे।
देय सुविधाएं
विशेष योग्यजन परिवारों को राज्य सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी यथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं, राशन सामग्री में रियायत पेंशन विभाग की अन्य योजनाएं इत्यादि।