चिकित्सा सरकारी योजना

चिकित्सा सरकारी योजना

1. नि:शुल्क दवाईयां- 

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले रोगियों को सामान्य तौर पर उपयोग की जाने विभिन्न आवश्यक दवाईयों को नि:शुल्क उपलब्ध कराना। 


2. नि:शुल्क परीक्षण- 

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले रोगियों का नि:शु परीक्षण करना।

Join Our Telegram Channel: https://telegram.me/sapnaitgk

- इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड (RMSCL) को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में समाविष्ट/निगमित किया गया।

- आवश्यक दवा सूची में 713 दवाइयां, 181 सर्जिकल तथा 77 सुचर्स को सम्ममलित करते हुए कुल 971 औषधियां नि: शुल्क उपलब्ध करवायीं जाती है।

- Official Website - https://health.rajasthan.gov.in


3. निरोगी राजस्थान अभियान

जस्थान सरकार ने - 18 दिसंबर, 2019 को राज्य के समस्त नागररकों के स्वास्थ में सुधार के उद्देश्य से निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की है। निरोगी राजस्थान अभियान चिकित्सा एवं स्वास्य विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा लाइफस्टाइल से जुडी बीमारी अन्य गंभीर रोगों के प्रति जागरूक बनाया जाएगा।


- अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के प्रत्येक गााँव और शहरी वाडों में एक-एक महिला एवं पुरुष' 'स्वास्थ्य मित्र' नियुक्त किए जाएंगे।

- Official Website - https://health.rajasthan.gov.in


4. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

- राजस्थान बजट 2022-23 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत चिरंजीवी योजना में बीमित परिवार को 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी निशुल्क उपलब्ध हो सकेगा।

- Official Website - https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in


5. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित है। खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा 26 अक्टूबर, 2020 से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान किया जा रहा है।

Join Our Telegram Channel: https://telegram.me/sapnaitgk

मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का गठन किया गया है ।

- इस अभियान के सतत एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ‘डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी' बनाया जाएगा।

- Official Website - https://health.rajasthan.gov.in


6. मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना

07 अप्रैल, 2013 को मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना शुरू की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसका नोडल विभाग है ।

- इसका उद्देश्य समस्त राजकीय अस्पतालों में आने वाले रोगियों को संपूर्ण उपचार उपलब्ध कराने तथा प्रयोगशाला की क्षमता बढाने व अन्य जांच सुविधा कराने का है। योजना के अंतर्गत राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों तथा मेडिकल कॉलेजों से समबद्ध चिकित्सालयों में 90,जिला/उपजिला/सेटेलाइट में 56, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 37 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व डीस्पेंसरी चिकित्सालयों में 15 प्रकार की जांचे नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

- Official Website - https://rmsc-health-rajasthan-gov-in


7. घर-घर औषधि योजना

-- 18 अप्रैल, 2021 को राज के निर्णय लिया गया था। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा घर-घर औषधि योजना के प्रदेश स्तर पर कियान्वयन

- योजना का कियान्वयन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

- इस योजना की शुरुआत 01 अगस्त, 2021 को हुई थी।

- इसके तहत 1.26 करोड परिवारों को 5 वर्षों में (वर्ष 2021-22 से 2025-26) तीन बार में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ के दो - दो पौधों सहित कुल 8 औषधीय पौधे निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे है ।

- योजना के क्रियान्वयन के लिए जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित की जाएगी।

- राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा।

Join Our Telegram Channel: https://telegram.me/sapnaitgk

- Official Website - https://forest.rajasthan.gov.in/

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url