KGF Chapter 2 Movie ki puri jankari in hindi, संजय दत्त से ढाई गुना तो रवीना से 12 गुना ज्यादा फीस ले रहे यस, जाने कितने करोड़ कमाएगी KGF 2 जानिए हिंदी में

 इस दिन देखने को मिलेगी KGF CHAPTER 2 CINEMA HALL  में। जाने KGF 2 की RELEASE DATE क्या है


KGF 2 release date क्या है। कब आने वाली है KGF CHAPTER 2। FULL DETAILS KGF 2


हेलो दोस्तों आज मैं आपको KGF 2 मूवी की पूरी जानकारी हिंदी में जानिए। SOUTH CINEMA के सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' का लोग बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं इस मूवी को रिलीज होने में काफी दिन लग चुका है इसे अभी भी लॉन्च नहीं किया जा रहा है


KGF:CHAPTER 2RELEASE DATE

यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी अभिनीत जैसे सुपर स्टार की यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।


KGF 2 का क्यों कर रहे हैं लोग इन्तजार

 इस फिल्म को "केजीएफ चैप्टर 1" से भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए इसका भव्य ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। निर्माता करण जौहर ने इस कार्यक्रम बताया कि।


केजीएफ 2 काफी अच्छी मूवी होने वाली है इसे देखकर आप बहुत खुश हो जाएंगे कि यार वह भी तो धांसू ही है  दूसरे अध्याय का हिस्सा बनकर यह मूवी cinema hall मे लांच होन वाली है। जिसे हम KGF नाम से जानते हैं यह 2018  की ब्लॉकबस्टर फिल्म के केजीएफ चैप्टर वन का हिस्सा थी


KGF chapter 2 ka trailer कब आने वाला है


हेलो दोस्तों आपको बता दें कि 27 मार्च को केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर लांच हो गया है 


KGF CHAPTER 2 में सभी अभिनेता कितने रुपए ले रहे है  


अभिनेता यश के जयपुर में राजा कृष्णा बैरिया उर्फ रॉकी भाई की भूमिका निभाते नजर आएंगे अभिनेता के कथित और इस फिल्म के लिए 25 से 27 करोड़ लिए गए हैं



1. रवीना टंडन


अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्म में भारत की प्रधानमंत्री रामिका सेन की भूमिका निभाती नजर आएगी आपको भाग दो मूवी में अभिनेत्री ने इस फिल्म के लिए 1 से 2 करोड रुपए के लिए बोला था



2. संजय दत्त


हेलो दोस्तों अभिनेता संजय दत्त ने इस फिल्म में अधीरा की भूमिका निभाएंगे और इस मूवी की बहुत ज्यादा सेवा बढ़ाएं हैं अभिनेता के कथित तौर पर कह दो के चैप्टर को 9 से ₹  10 करोड़ का शुल्क दिया है



3. श्री निधि

केजीएफ 2 में काम करने वाली एक्ट्रेस श्रीनिधि के रीना देवी की अहम भूमिका निभाएगी रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस ने इसके लिए 3 से 4 करोडे रुपए का चार्ज मांगा है



4. प्रकाश राज


हेलो दोस्तों इस मूवी में काम करने वाले प्रकाश राज अभिनेता प्रकाश राज फिल्म में विजेंद्र सिंह लोगी की भूमिका निभाएंगे कथित तौर पर प्रकाश राज ने इस फिल्म के लिए 80 से 82 लाख लिए हैं





हेलो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप को कह जब तू के बारे में पता चल गया होगा यह किस लिए रिलीज नहीं हो रही है मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जानकारी शेयर करें और फेसबुक व्हाट्सएप में स्टाफ और भी धन्यवाद



Next Post Previous Post
1 Comments
  • MEHRA editz
    MEHRA editz March 29, 2022 at 7:10 AM

    Osm bro

Add Comment
comment url