आज के मजेदार जोक्स: लड़का- हर संडे को तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है? लड़की का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

Best jokes in hindi 2022। मजेदार चुटकुले, हिंदी के सबसे मजेदार चुटकुले, हंसना मना है हिंदी चुटकुले


हंसना हम सभी के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हम सभी को नियमित तौर पर हंसना चाहिए। हंसने से हमें अच्छी नींद आती है, क्योंकि हंसने से हमारे शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन रिलीज होता है। इसकी वजह से हमें सुकून की नींद आती है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। हम आपको हंसाने के लिए हर दिन मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है

पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती

अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,

तो फिर पानी क्यों नहीं





संता उदास बैठा था... 

बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...? 

संता- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है

 मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, 

लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया...!



लड़का- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है? 
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं।
लड़का- क्यों? 
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि Sunday मतलब Holi Day। 




पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है

पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती

अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,

तो फिर पानी क्यों नहीं






संता उदास बैठा था... 

बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...? 

संता- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है

 मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, 

लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया...!





टीचर- यह सदाचार क्या होता है...?

पप्पू - जैसे आम का अचार होता है,

वैसे ही सादा आचार होता है...!

टीचर- बेहोश होकर गिर पड़ी।
   
विज्ञापन
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url