RSCIT Answer Key 28-11-2021
कम्प्युटर RS-CIT Answer 28 Nov. 2021 | RKCL | VMOU kota | MyRKCL
यहाँ पर RS-CIT के Answer 28 Nov. 2021 में जो प्रश्न पूछे गये वो सभी 35 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | RS-CIT के Paper में आपसे 35 प्रश्न ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके Paper में 70 नंबर में से पुरे के पुरे 70 नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको RS-CIT के Answer 28 Nov. 2021 दिया गया है |
Q 1. मोबाइल ऐप के संदर्भ में ईपीडीएस (EPDS) का पूरा रूपक्या है?
- इमरजेंसी पर्सनेल डिफेन्स सिस्टम
- इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
- इलेक्ट्रॉनिक पासिंग डेफिनिशन सिस्टम
- इनमे से कोई नही
Q 2. "UIDAI" का पूरा नाम क्या है ?
- भारत का शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
- वैश्विक पहचान प्राधिकरण
- इनमें से कोई भी नह
Q 3. जब आप एक फार्मूला कॉपी करते हैं?
- एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है।
- एक्सेल न्यूली कॉपीड फार्मूला में सेल रिफरेन्स संपादन करता है।
- एक्सेल अब्सोल्युट (Absolute) सेल रिफरेन्स को समायोजित करता है।
- एक्सेल रिलेटिव सेल रिफरेन्स समायोजित नहीं करता
Q 4.प्रिंटर एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल / सेटिंग्स विकल्प के उपयोग से इन्सटाल्ड किया जा सकता है ?
- Control = > Hardware & Sound => Devices & Printers = > Add a Printer
- Settings => Devices = > Printers & Scanners = > Add a Printer or Scanner
- दोनों (A) और (B)
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 5. SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है?
- आधार नंबर के जरिये पंजीकरण
- भामाशाह क्रमांक के जरिये पंजीकरण
- A व B दोनों
- या तो A या B
Q 6. विंडोज 10 फाइल एक्सप्लोरर रिबन (Explorer Ribbon) पर, किस टैब का उपयोग कर आप फाइल और फोल्डर्स छिपे (Hidden) या दृश्यमान (Visible ) बना सकते हैं?
- होम
- देखें
- शेयर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 7.निम्न में से किस के द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क (Rajasthan Sampark) पर शिकायत दर्ज कर सकता है।
- टोल फ्री नंबर
- राजस्थान संपर्क पोर्टल
- राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन
- उपरोक्त सभी
Q 8. जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डिरेक्टरी (directroy) ले जाते है:
- निर्देशिका (Directory) के अंदर की सभी फ़ाइलों को स्थानांतरित किया जाता है।
- उस निर्देशिका (Directory) के अंदर सभी उपनिर्देशिका चले गए है।
- निर्देशिका का स्थानांतरित किया जाता है, स्त्रोत फ़ाइल को नहीं।
- ए और बी दोनों
Q 9. यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमे आपसे आपके यूजरनेम व पासवर्ड (User Name & Password) की मांग की जाती है, ऐसी परिस्थित में आप क्या करेंगे?
- उसे अपने ईमेल प्रदाता के माध्यम से फिशिंग/स्पैम के रूप में रिपोर्ट करेंगे
- संदेश को अपने ईमेल और पासवर्ड के साथ उत्तर देंगे।
- संदेश को हटाएँगे
- इनमें से कोई भी नही
Q 10. किस टैब से आप पिक्चर (picture), टेक्स्ट बॉक्स(text box), चार्ट (chart) इत्यादि इन्सर्ट कर सकते है।
- फ़ाइल
- एडिट
- इन्सर्ट
- व्यू
Q 11. किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक (Text or Graphics) का प्रिंट से पहले पूर्वावलोकन कर सकते है ?
- नार्मल
- प्रिंट लेआउट
- आउटलाइन
- वेब लेआउट
Q 12. असत्य कथन (False Statement) को पहचानें एवं पुर्नस्थापित करें?
- आप रीसायकल बिन (Recycle Bin) में हटाई गई फाइलों को पा सकते हैं।
- यदि आपको कभी जरूरत है तो रीसायकल बिन से किसी भी फाइल को पुनर्स्थापित (Retrieve) कर सकते हैं।
- आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क में रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं।
- आप राइट क्लिक कर सकते हैं और "Empty Recycle Bin" को चुनकर एक बार में रीसायकल बिन को साफ (Clean) कर सकते हैं।
Q 13. कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट्स किस श्रेणी में आती हैं.
- मनोरंजन साइट्स
- सोशल नेटवर्किंग साइट्स
- सर्च इंजन
- ई-कॉमर्स साइट्स
Q 14. कौन सा ऐप (App) नागरिकों के मुद्दों को हल करने और समाधान प्रदान करने के लिए बनाया गया है?
- भामाशाह
- ईपीडीएस
- राजसंपर्क
- ई-मित्र
Q 15. एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) का एक उदाहरण है:
- स्कैनर
- प्लॉटर
- टेप
- सॉफ्टवेयर
Q 16. एलसीडी(LCD) प्रॉजेक्टर के प्रकार है?
- फ्लैट पैनल (Flat Panel) और लेजर (Laser)
- नॉर्मल एंड रुफ माउंटेड (Roof Mounted)
- मेष मॉडल और कर्वड (Mesh Model and Curved)
- इनमे से कोई नहीं
Q 17. भारतीय रेलवे/आईआरसीटीसी (IRCTC)संदर्भ में पीएनआर (PNR) क्या है ?
- यात्री का नाम रिकॉर्ड
- सार्वजनिक नाम आरक्षण
- व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड
- इनमें से कोई भी नहीं
Q 18. आम तौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते (personal email account) का उपयोग आपके कम्प्युटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है?
- माइक्रोसॉफ़्ट एक्स्चेंज
- POP-3
- IMP
- HTTP
Q 19. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) पिक्चर मैनेजर है
- मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेयर
- एक आवेदन जो स्कैन किए गए दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है।
- एक स्कैनिंग और ओसीआर आवेदन
- इनमें से कोई नहीं
Q 20. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (Information Security Management System) के लिए निम्न में से कौन सी एक आईएसओ मानक (ISO Standard) है?
- ISO9000
- ISO14000
- ISO22000
- ISO27001
Q 21. एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट (Internet) तक पहुंचने से पहले, निम्न में से कौन सा आवश्यक है ?
- इंटरनेट सेवा (Internet Service)
- मॉडेम (Modem)
- वेब ब्राउज़र (Web Browser)
- उपरोक्त सभी
Q 22. राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज (Cloud Based Storage) समाधान कौन सा है?
- राजई-वॉल्ट (RajeVault)
- ई-ज्ञान (E-Gyan)
- आरपीएससी (RPSC)
- राज-ई-साइन (RajeSign)
Q 23. SSO (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?
- सहायक डेस्क लागत को कम करें।
- ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है।
- उत्पादकता बढ़ा देता है।
- उपरोक्त सभी
Q 24. आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन (Configuration) से क्या मतलब है?
- प्रोसेसर विनिर्देश(CPU Specification)
- मेमोरी (RAM) क्षमता
- हार्ड डिस्क (HDD) ड्राइव
- उपरोक्त सभी
Q 25. प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज़ कैसे दिखेगा, यह जानने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है?
- फ़ाइल पूर्वावलोकन
- प्री-प्रिंट
- प्रिंट पूर्वावलोकन (Print Preview)
- मानक पूर्वावलोकन
Q 26. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?
- एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर
- 30,000/- रूपये का जीवन बीमा कवर
- 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
- उपरोक्त सभी
Q 27. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए।
- दोनों अपरकेस और लोअर केस के आक्षेरों में
- एक शब्द जो याद रखना आसान होता है, जैसे की पालतू जानवर का नाम
- नाम जिसमे कम से कम 7 वर्ण और अक्षरों संख्याओ और वर्णों का संयोजक हो
- हआपका पूरा नाम
Q 28. टास्कबार (Taskbar) का एक छोटा सा हिस्सा जिसमें पृष्ठभूमि (Background) में चलने वाले एप्लिकेशन (Application) के आइकन (Icon) हैं और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित (Display) किया गया हैः
- स्टार्ट बटन (StartBotton)
- क्विक लॉंच (Quick Launch)
- टास्क बार (Task Bar)
- सिस्टम ट्रे (System Tray)
Q 29. निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स (सभी को नि:शुल्क) मोबाइल ओएस (OS) है?
- विंडोज
- आईओएस
- आंड्रोइड
- उपरोक्त सभी
Q 30. दस्तावेज में हेडर और फुटर (Header & Footer) डालने का मूल उद्देश्य क्या है ?
- प्रत्येक पेज पर टेक्स्ट को प्रिंट करने के लिए
- दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए
- पृष्ठ के प्रारंभ और समापन को चिन्हित करने के लिए
- बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए
- मुद्रित होने पर पृष्ठ हेडर और फुटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए
Q 31. निम्न में से भामाशाह योजना (Bhamashah Scheme) के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
- महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है।
- आधार कार्ड अनिवार्य है
- यह सरकार द्वारा सभी नकद/गैर नकद DBT (Direct Benefit Transfer) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
- कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस
Q 32. ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है ?
- फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम
- फर्स्ट प्राइस स्कीम
- फेयर प्राइस शॉप
- ए और सी दोनों
Q 33. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 (Microsoft Excel 2010) का उपयोग कर कौन प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते हैं?
- लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल
- केवल लाइन ग्राफ
- बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट /li>
- बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल
Q 34. रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहीत करने के लिए कौन सी मेमोरी (Memory) का उपयोग किया जाता है ?
- कैश मेमोरी
- मेन मेमोरी
- रजिस्टर
- रोम
Q 35. निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की एक विशेषता नहीं है ?
- बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
- भुगतान का एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म
- पहले खरीदें, बाद में भुगतान करें /li>
- खरीदें और भुगतान एक साथ करें