मोबाइल फोन से कम्प्युटर (RSCIT) इंटरनल अस्सेमेंट कैसे करे आज हम आपको इस article के माध्यम से बताएँगे
सबसे पहले आपको google play स्टोर से rkcl app को अपने मोबाइल में download कर लेना है
rkcl apps को Download करने के लिए क्लिक करे
अब आपको चित्र में Home ऑप्शन ले left side दिये गए थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
इसके बात आपके पास बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको Learner Login Option पर क्लिक करना है।
अब आपको Login इंटरफ़ेस दिखाई देगा यहा पर आपको अपना learner code डालना है।
- अगर आपके पास learner code नहीं है तो आप अपने rkcl सेंटर (जिसे सेंटर से आप RSCIT कोर्स कर रहे हो) से learner code प्राप्त कर लेवे।
- यह भी सुनिचित कर लेना है की इस learner code मे आप ही का मोबाइल नंबर जुड़ा हो ।
- अगर इसमे आपको मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तो rkcl सेंटर पर आप अपने नंबर को परिवर्तन करवाने के लिए बोले ।
- ये परिवर्तन तुरंत हो जाता है ।
- इसके आब आपको Enter Learner code ऑप्शन में learner code को डाल देना है उसके बाद आपने नीचे
- नीचे verify option पर क्लिक करना है ।
इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा ।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा । अगर आपके पास otp नहीं आता है तो आपके सेंटर से मोबाइल नंबर परिवर्तन करवाए।
- इस OTP को enter otp वाले option में डाल देना है।
- अगर यह option आपको नहीं दिखा रहे है तो आप अपने सेंटर से संपर्क करे क्योकि ये ऑप्शन नहीं आने के दो कारण हो सकते है।
1. आपका एड्मिशन कन्फ़र्म नहीं किया है अथवा आपकी फीस जमा नहीं कराई गयी है।
या तो आपने अभी तक फीस जमा नहीं कराई है या फिर आपने फीस जमा करने के बाद सेंटर वाल ने फीस myrkcl पोर्टल से जमा नहीं कराई है जिस कारण से यह दिक्कत आ रही है
2. आपके एड्मिशन को अभी myrkcl पोर्टल से Transfered to Ilearn नहीं किया गया है।
अगर यह प्रोब्लेम है तो अपने सेंटर पर transfer करने की के लिए बोले।
उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जिसमे आपका नाम भी लिखा आएगा
जिसमे नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे
Rate to ITGK
इस ऑप्शन के माध्यम से ITGK (जिसे सेंटर से आप RSCIT कर रहे हो) को Rate दे सकते हो ।
E-Book
इस ऑप्शन के माध्यम से आप RSCIT की बूक को मोबाइल के माध्यम से पद सकते हो।
RS-CIT
Ilearn Assessment करने के लिए आपको RS-CIT पर क्लिक करना है।
यहा पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से ऊपर दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
पहला content दूसरा Assessment
Content के माध्यम से RSCIT की विडियो आप देख सकते हो जो ऑनलाइन विडियो के माध्यम से स्टडि कराते है।
Assessment पर क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जिसमे आप Select Assessment का option दिखाई देगा यहा इस पर क्लिक करने पर आप किसी भी अस्सेमेंट को कर सकते हो।
- आपको कुल 15 अस्सेमेंट दिये होते है।
- प्रत्येक अस्सेमेंट 2 अंक का होता है।
- यही आपके internal अस्सेमेंट में भेजे जाते है।
- इसमे कम से कम 12 अंक आना अनिवार्ये है।
- 12 अंक से कम होने की स्थिति मे आप एक्जाम के लिए eligible नहीं होने जिस कारण आप एक्जाम में बेठने से वंचित रह सकते हो।
- प्रत्येक assessment में आपसे 10 सवाल पूछे जाते है।
- प्रत्येक assessment को करने के आपको दो चान्स मिलते है।
- अगर किसी कारण से आप पहले चान्स मे 2 अंक से कम स्कोर करते हो तो आप दुबारा चान्स का उपयोग करके आपने अंक को बढ़ा सकते हो।
एक टिप्पणी भेजें