मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) और अन्य कम्प्यूटर

मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer) और अन्य कम्प्यूटर

मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)

  • सुपर कम्प्यूटर का छोड़कर विशाल आकार वाले सभी कम्प्यूटरों को मेनफ्रेम कम्प्यूटर कहते हैं। 
  • ये सामान्यत: 32 से 64 विट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग करते हैं। 
  • इस पर एक से अधिक लोग एक साथ कार्य कर सकते हैं। 
  • ये मुख्य रूप से बड़े संगठनों द्वारा, आम तौर पर अत्यधिक आंकड़ों जैसे की जनगणना, बड़े-बड़े उद्योग और उपभोक्ता आँकड़ें, ERP जैसे प्रसंस्करण और वित्तीय लेनदेन प्रसंस्करण जैसे महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। उदाहरण- आई बी एम 360, एनियम- IV

मिनी कम्प्यूटर

  • यह एक औसत दर्जे का बहुउपयोक्ता कम्प्यूटर होता है, जो की Mainframe computer से कम शक्ति वाला और Micro computer से अधिक शक्तिशाली होता है। 
  • इसका आविष्कार डिजिटल इक्युपमेर कॉर्पोरेशन (DEC- Digital Equipment Corporation) द्वारा PDP- [ को बनाकर किया गया। यह कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर से लगभग 5 से 50 गुना अधिक गति से कार्य कर सकता है। इसकी डाटा ट्रान्सफर दर 40 लाख बाइट/सेकेण्ड होती है।

वर्कस्टेशन (Workstation)

  • ये एक उच्चस्तरीय सूक्ष्म संगणक है। 
  • ये मुख्यतः एक बार में एक व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले होते हैं, ये एक Local Network से जुड़े हुए रहते है तथा Multiuser Operating System पर कार्य करते हैं। 
  • इनका उपयोग बैंकों में, रेलवे आरक्षण में, विमान उड्डयन स्थल पर, सरकारी कार्यालयों जैसे स्थानों पर किया जाता है।

माइक्रो कम्प्यूटर

  • एक छोटा अंकीय संगणक, जिसका CPU माइक्रोप्रोसेसर के डिजाइन पर आधारित होता है। 
  • यह एक समय में एक ही व्यक्ति द्वारा उपयोग करने के लिए होता है जिस आधार पर इसे व्यक्तिगत संगणक के नाम से भी जाना जाता है। 
  • इसका विकास 1970 से प्रारम्भ हुआ। 

इन्हें माइक्रो कम्प्यूटर दो कारणों से कहा जाता है-

  1. यह माइक्रो प्रोसेसर का उपयोग करता है। 
  2. इसका अपना आकार मेन फ्रेम कम्प्यूटर की तुलना में माइक्रो (अति लघु) ही है। इसका विकास सर्वप्रथम आई बी एम कम्पनी ने किया। उदाहरण- घरों में उपयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर, पर्सनल कम्प्यूटर, लैप-टॉप ।

पर्सनल कम्प्यूटर

  • यह एक माइक्रो कम्प्यूटर है जो व्यक्तिगत स्तर पर सामान्य कार्यों के लिए बनाया गया है। 
  • इसे टेलीफोन या मोडेम की सहायता से इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है। 
  • कुछ प्रमुख PC निर्माता कंपनी हैं- IBM, लेनावो, एप्पल, काम्पैक, एचपी, जेनिथ, एच सी एल आदि। 
  • पर्सनल कम्प्यूटर का विकास 1981 में हुआ। 
  • वर्तमान पीढ़ी के सभी पर्सनल. कम्प्यूटरों को PC-AT (Personal Computer- Advanced Technology) नाम दिया गया है।

लैप-टॉप (Lap Top)

  • यह नोटबुक के आकार का एक ऐसा कम्प्यूटर है जिसका उपयोग गोद (Lap) में रखकर किया है, इसलिए इसे लैपटॉप कहते हैं । 
  • इसमें एक मुड़ने योग्य LCD (Liquid Crystal Display) मॉनीर बोर्ड, टच पैड (Touch Pad), हार्डडिस्क फ्लॉपी डिस्क, सीडी/डीवीडी रोम आदि होते हैं। 
  • इसे वाईफाई या ब्लुटूथ की सहायता से इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है। 

पाम टॉप (Palm top) 

  • यह एक अत्यंत छोटा कम्प्यूटर है जिसे हथेली पर रखकर कार्य किया जा सकता है।
  • की-बोर्ड की जगह इसमे आवाज द्वारा इनपुट का कार्य किया जाता है। 
  • फोन की तरह भी व्यवहार में लाया जा सकता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url