मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)
- सुपर कम्प्यूटर का छोड़कर विशाल आकार वाले सभी कम्प्यूटरों को मेनफ्रेम कम्प्यूटर कहते हैं।
- ये सामान्यत: 32 से 64 विट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग करते हैं।
- इस पर एक से अधिक लोग एक साथ कार्य कर सकते हैं।
- ये मुख्य रूप से बड़े संगठनों द्वारा, आम तौर पर अत्यधिक आंकड़ों जैसे की जनगणना, बड़े-बड़े उद्योग और उपभोक्ता आँकड़ें, ERP जैसे प्रसंस्करण और वित्तीय लेनदेन प्रसंस्करण जैसे महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। उदाहरण- आई बी एम 360, एनियम- IV
मिनी कम्प्यूटर
- यह एक औसत दर्जे का बहुउपयोक्ता कम्प्यूटर होता है, जो की Mainframe computer से कम शक्ति वाला और Micro computer से अधिक शक्तिशाली होता है।
- इसका आविष्कार डिजिटल इक्युपमेर कॉर्पोरेशन (DEC- Digital Equipment Corporation) द्वारा PDP- [ को बनाकर किया गया। यह कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर से लगभग 5 से 50 गुना अधिक गति से कार्य कर सकता है। इसकी डाटा ट्रान्सफर दर 40 लाख बाइट/सेकेण्ड होती है।
वर्कस्टेशन (Workstation)
- ये एक उच्चस्तरीय सूक्ष्म संगणक है।
- ये मुख्यतः एक बार में एक व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले होते हैं, ये एक Local Network से जुड़े हुए रहते है तथा Multiuser Operating System पर कार्य करते हैं।
- इनका उपयोग बैंकों में, रेलवे आरक्षण में, विमान उड्डयन स्थल पर, सरकारी कार्यालयों जैसे स्थानों पर किया जाता है।
माइक्रो कम्प्यूटर
- एक छोटा अंकीय संगणक, जिसका CPU माइक्रोप्रोसेसर के डिजाइन पर आधारित होता है।
- यह एक समय में एक ही व्यक्ति द्वारा उपयोग करने के लिए होता है जिस आधार पर इसे व्यक्तिगत संगणक के नाम से भी जाना जाता है।
- इसका विकास 1970 से प्रारम्भ हुआ।
इन्हें माइक्रो कम्प्यूटर दो कारणों से कहा जाता है-
- यह माइक्रो प्रोसेसर का उपयोग करता है।
- इसका अपना आकार मेन फ्रेम कम्प्यूटर की तुलना में माइक्रो (अति लघु) ही है। इसका विकास सर्वप्रथम आई बी एम कम्पनी ने किया। उदाहरण- घरों में उपयोग किया जाने वाला कम्प्यूटर, पर्सनल कम्प्यूटर, लैप-टॉप ।
पर्सनल कम्प्यूटर
- यह एक माइक्रो कम्प्यूटर है जो व्यक्तिगत स्तर पर सामान्य कार्यों के लिए बनाया गया है।
- इसे टेलीफोन या मोडेम की सहायता से इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है।
- कुछ प्रमुख PC निर्माता कंपनी हैं- IBM, लेनावो, एप्पल, काम्पैक, एचपी, जेनिथ, एच सी एल आदि।
- पर्सनल कम्प्यूटर का विकास 1981 में हुआ।
- वर्तमान पीढ़ी के सभी पर्सनल. कम्प्यूटरों को PC-AT (Personal Computer- Advanced Technology) नाम दिया गया है।
लैप-टॉप (Lap Top)
- यह नोटबुक के आकार का एक ऐसा कम्प्यूटर है जिसका उपयोग गोद (Lap) में रखकर किया है, इसलिए इसे लैपटॉप कहते हैं ।
- इसमें एक मुड़ने योग्य LCD (Liquid Crystal Display) मॉनीर बोर्ड, टच पैड (Touch Pad), हार्डडिस्क फ्लॉपी डिस्क, सीडी/डीवीडी रोम आदि होते हैं।
- इसे वाईफाई या ब्लुटूथ की सहायता से इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है।
पाम टॉप (Palm top)
- यह एक अत्यंत छोटा कम्प्यूटर है जिसे हथेली पर रखकर कार्य किया जा सकता है।
- की-बोर्ड की जगह इसमे आवाज द्वारा इनपुट का कार्य किया जाता है।
- फोन की तरह भी व्यवहार में लाया जा सकता है।
Basic Computer Notes